ओड़िशा के प्रशिद्ध “विश्व दरबार अपेरा” का ग्राम पंचधार में पांच दिवसीय शो प्रारंभ…मनोरंजन के साथ राधाकृष्ण मंदिर निर्माण में बन सकते हैँ पुण्य के भागीदार…
सरिया:फिल्मों और टेलीविजन के आगमन से बहुत पहले, ओडिशा में अपेरा मनोरंजन का एकमात्र साधन था। सदियों से विकसित और विविधतापूर्ण होते हुए, अपेरा ने 20वीं सदी के पूर्वार्ध तक सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था जिसका क्रेज आज भी देखने को मिलता है।
सारंगढ़ जिले के ओड़िशा बॉर्डर से जुड़े सरिया के पंचधार में विगत 15 वर्षो से अधिक ओड़िशा गण नाट्य के तौर पे ‘अपेरा ” का आयोजन कराया जाता रहा है। उक्त अपेरा नाटक को देखने ना सिर्फ सरिया अंचल अपितु बरमकेला, पुसौर, सारंगढ़ एवं ओड़िशा से भी दर्शक पहुंचते हैँ। उक्त कार्यक्रम को ग्राम समिति द्वारा ठेका में लाया जाता है एवं हानि लाभ की स्थिति में इसका वहन समिति द्वारा किया जाता है।
मनोरंजन के साथ बन सकते हैं मंदिर निर्माण में भागीदार –
लाभ की स्थिति में राशि का उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाता है, विगत दिनों मंगल भवन निर्माण इनके अनोखी पहल को दर्शाता है। इस वक़्त राधा कृष्ण मंदिर निर्माण समिति ने इसका दायित्व निभाया है अर्थात प्राप्त राशि से राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कराया जाएगा जिससे आप भी अपेरा देखकर खुद के मनोरंजन के साथ मंदिर निर्माण में अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग कर पुण्य के भागी बन सकते हैँ।
05 दिन तक चलेगा कार्यक्रम –
ग्राम पंचधार में आयोजित अपेरा 05 दिन तक रहेगा जिसकी शुरुवात 29 अगस्त से हुई है जिसकी समाप्ति 02 सितंबर को होगी।
जनप्रतिनिधियों के हाथों हुआ शुभारंभ –
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक ने अपेरा गणनाट्य का उदघाटन किया जिसमे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश नायक मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, मण्डल महामंत्री महेश बारीक मण्डल महामंत्रीनारायण प्रधान ,मण्डल उपाध्यक्ष सीताराम प्रधान मण्डल उपाध्यक्ष नवीन प्रधान,बरमकेला मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर पटेल , पुसौर मण्डल अध्यक्ष शजैमिनी गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री परदेशी,महामंत्री श्री चूड़ामणि पटेल के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
