प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले ने देश में पाया 13वां स्थान…

सारंगढ़ बिलाईगढ़: प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें योजना अंतर्गत पात्र गर्भवती माताओं के पंजीयन हेतु सभी जिलों को लक्ष्य दिया था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को ड्राइव अंतर्गत 443 गर्भवती माताओं के पंजीयन का लक्ष्य प्रदान किया गया।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन तथा जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों का चिन्हांकन हेतु कार्यवाही करते हुए 1430 गर्भवती माताओं का पंजीयन कर लक्ष्य के विरूद्ध 322 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई। जिले ने स्पेशल ड्राइव में पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त किया है। केवल उत्तरपूर्व के 11 जिले तथा 1 केन्द्रशासित जिला कराईकल का पंजीयन सारंगढ़-बिलाईगढ़ से अधिक है, क्योंकि इनका लक्ष्य भारत सरकार द्वारा कम निर्धारित किया गया था। यदि सामान्य श्रेणी के जिलों को देखा जाये तो जिले में अन्य सामान्य जिलों की तुलना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

