छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा…
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को लेकर प्रदेश की साय सरकार ने फैसला ले लिया है। वित्तीय वर्ष के दूसरे छमाही के लिए कर्मचारियों के महगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कमचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष 55 फ़ीसदी हो गया है। इसका फायदा सम्भवतः कर्मचारियों को जुलाई माह से मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के DA में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है । मतलब अब प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा जो कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है । सरकार के इस निर्णय को लेकर कर्मचारियों ने बातचीत में कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है लेकिन उनका मानना है सरकार उनकी बाकी मांगों पर भी ध्यान दें ।
साथ ही कर्मचारियों को कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरीके से समय पर अपने कर्मचारियों को DA का भुगतान करती है राज्य सरकार भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को DA का भुगतान समय पर करें । इसके पांच महीने पहले किये गये पहली छमाही में कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया था। तब सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
