छत्तीसगढ़:हीरोइन बनाने का दिखाया सपना, फिर पटना बुलाकर लूट ली अस्मत, छत्तीसगढ़ की इस युवती की आपबीती सुन रह जाएंगे हैरान…

आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया ने जहां लोगों को जोड़ने का काम किया है, वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सूरजपुर जिले के बिहारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती ने एक युवती की जिंदगी तबाह करके रख दी। हालांकि पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
दरअसल सूरजपुर के बिहरपुर इलाके में रहने वाली पीड़िता की एक युवक से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने खुद को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताते हुए पीड़िता को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने हीरोइन बनाने का लालच देकर युवती को कई बार मिलने बिहार के पटना बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़िता कोई यह समझ आ गया कि वह किसी साजिश का शिकार हो रही है। इसके बाद उसने बिहारपुर थाना में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ट्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और उसे बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सूरजपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सूरजपुर पुलिस ने लोगों से की ये अपील
वहीं इस मामले को लेकर सूरजपुर पुलिस ने आम जनता, खासकर युवतियों से अपील कर रही है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर लें। कई बार फर्जी प्रोफाइल और झूठे वादों के जाल में मासूम लड़कियां फंस जाती हैं और फिर ऐसे अपराधों का शिकार हो जाती हैं। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बावजूद इसके आज भी इस तरह की घटनाएं कहीं ना कहीं पुलिस के जागरूकता अभियान पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं यह पूरा मामला न केवल सोशल मीडिया की खतरनाक सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि सतर्कता ही सुरक्षा है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

