भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर डाका डाल रहा पीडीएस संचालक तुलाराम…गरीब हितग्राहियों के हक का चना गबन कर भर रहा तिजोरी …फ़ूड ऑफिसर तक पहुंच बताकर देता है धमकी…

महासमुंद –महासमुंद जिला के पिथौरा विकाशखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े लोरम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक – 582003005 में दुकान संचालक द्वारा गरीब हितग्राहियों को चना वितरण में धांधली किए जाने का मामला सामने आया है। इस अनियमितता को लेकर गांव के ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
हितग्राहियों ने बताया कि मार्च माह में प्रति राशनकार्ड में केवल 4 पैकेट चना वितरण किए गए है, जबकि शासन के रिकॉर्ड में 8 -10 पैकेट वितरण दिखाकर 8 पैकेट चना क़ो गबन किया गया है। अर्थात 8 से 6 पैकेट चना हितग्राहियों क़ो नहीं दिया गया है।
महासमुंद जिले में राशन कार्ड धारकों को चना वितरण में कटौती की जा रही है, जिससे राशन हितग्राही परेशान हैं। यह समस्या पिछले कुछ महीनों से चल रही थी, और इसका कारण शासन स्तर पर चना आपूर्ति के लिए नए वितरक से अनुबंध न हो पाना बताया जा रहा था, लेकीन नवम्बर से लेकर मार्च के चना मार्च 2025 में एक साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों क़ो आबाँटन किया गया है, बावजूद चना क़ो बड़े लोरम PDS संचालक ने हितग्राहियों के साथ आँख में चोली खेलते हुए हितग्राहियों के 6-8 पैकेट चना क़ो गबन किया है! जबकि हितग्राहियों क़ो 5 माह का चना 10 पैकेट वितरण करना था।
बड़े लोरम ग्राम पंचायत के राशनकार्ड हितग्राहियों ने यह भी बताया कि चना वितरण की गड़बड़ी कोई पहली बार नहीं हुई। पूर्व में भी राशन दुकान संचालक पर समय-समय पर कटौती और हेराफेरी के आरोप लगते रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय राशन वितरण प्रणाली में इस तरह की लापरवाही और हेराफेरी से सरकारी योजनाओं की साख पर सवाल उठ रहे हैं। महासमुंद जिला प्रशासन को इस मामले में सूक्ष्मता से जांच कर दोषी संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गरीबों का हक सुरक्षित रह सके।
खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्यवाही होती है देखने वाली बात होगी।
यह खबर सिर्फ सच्चाई एवं धांधली क़ो उजागर करने के लिए प्रकाशित किया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

