60 नहीं अब 40 से ही मिलने लगेगी पेंशन,LICका धमाकेदार प्लान…
हर व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट की योजना बनाना बेहद जरूरी होता है ताकि बुज़ुर्गावस्था में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension Plan) शुरू की है, जो एक बेहतरीन रिटायरमेंट विकल्प साबित हो सकती है।
इस स्कीम में एक बार निवेश करने पर जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है।
अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर मासिक इनकम की तलाश में हैं, तो LIC की इस स्कीम में निवेश से पहले इन 5 खास बातों को जरूर जान लें:
- 40 से 80 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं योजना का लाभ
यह एक सिंगल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग इमीडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें 40 से 80 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार इकट्ठा निवेश करना होगा, जिसके बाद से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
- दो विकल्प: सिंगल और जॉइंट लाइफ
सिंगल लाइफ विकल्प में पॉलिसीधारक के जीवनकाल तक पेंशन मिलती है।
जॉइंट लाइफ में पति-पत्नी दोनों कवर होते हैं। पहले पॉलिसीधारक को पेंशन मिलती है और उनके निधन के बाद जीवनसाथी को। दोनों के निधन के बाद जमा राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती है।
- पेंशन लेने के विकल्प
आप पेंशन को मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।
- लोन की सुविधा भी उपलब्ध
इस प्लान में निवेश के 6 महीने बाद आप लोन के लिए भी पात्र हो जाते हैं।
- टैक्स छूट और लाभ
एलआईसी सरल पेंशन योजना इनकम टैक्स (Income Tax) अधिनियम की धारा 80सी और 10(10डी) के तहत पात्र है और इसलिए ये इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
