छत्तीसगढ़:पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, चाचा भतीजा गिरफ्तार..

n66607923817484321643463b6a6a9b3b3cbea45f38c5f40feeeac485bfec799184a73dda7e050afbdf6a47.jpg

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी वर्कशॉप में सोमवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते 24 वर्षीय अंकित शर्मा की मौत हो गई।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भयभीत हैं। घटना 26 मई 2025 को दोपहर करीब 11:30 बजे की है, जब अंकित शर्मा अपने बड़े भाई के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी वर्कशॉप में काम कर रहा था। इसी दौरान मृतक के चाचा गिरधारी शर्मा (उम्र 47 वर्ष) और उनके पुत्र उदय शर्मा (उम्र 21 वर्ष) वर्कशॉप पर पहुंचे और मोटर बाड़ी के काम को लेकर वाद-विवाद करने लगे। वाद-विवाद जल्द ही गाली-गलौज और धमकी में बदल गया, और फिर दोनों ने अंकित शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया।

स्टील पाइप और मुक्कों से हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने हाथ, मुक्के और स्टील के पाइप से अंकित शर्मा पर हमला किया। इस हमले में अंकित को सिर और बाएं भुजा पर गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इसके अलावा उसके बाएं घुटने में भी चोट लगी। घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बी.एम. शाह अस्पताल, सुपेला रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहन नगर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट और हत्यात्मक चोटों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि चाचा-भतीजे के बीच संपत्ति और वर्कशॉप के संचालन को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था, जो इस घटना का कारण बना।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 296 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(3) (गंभीर हमला), 115(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 223/2025 दर्ज किया और विवेचना प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए।

आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर उदय शर्मा को रायपुर से और गिरधारी शर्मा को उतई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Recent Posts