छत्तीसगढ़:बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…

छत्तीसगढ़ में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चोरी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं वातदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पार पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे ने इस वजह से की पिता की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाने के गातापार की है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मृतक शराब का आदि था और शराब पीने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस बार भी मृतक शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंचा और गुस्से में डंडे से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

