कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, भारत में भी अलर्ट! हाई लेवल मीटिंग राज्यों को दी यह सलाह…

n66498611417476989906890b8ebe177ed08d0583656fa0edec99792fcd89303dbc3f9384bc93d04fe4f491.jpg

कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. एशिया के सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड में एक बार फिर नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि लगातार बढ़ रहे इन मामलों ने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस की आहट के बाद भारत सरकार ने भी तुरंत सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फौरन सभी जानकारों और बड़े अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग की.

यह बैठक डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR), डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए.

कोरोना पर सरकार की पैनी नजर

बैठक में देश में मौजूदा कोविड-19 की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. 19 मई तक देश में सिर्फ 257 एक्टिव कोरोना केस हैं जो कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश के लिए बेहद कम संख्या है. इनमें से ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है.

बैठक में यह भी बताया गया कि देश में कोरोना समेत अन्य सांस की बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत और सक्रिय निगरानी तंत्र पहले से मौजूद है, जिसे IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और ICMR के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. यह सिस्टम किसी भी संभावित खतरे पर नजर रखे हुए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने सभी राज्यों और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं.

JN1 वेरिएंट के मरीज सबसे ज्यादा

सिंगापुर और हांगकांग में हाल में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. बीते कुछ हफ्तों में इन दोनों देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि ये ज्यादातर मामूली लक्षण वाले केस हैं और इनसे जुड़ी गंभीरता या मौत की कोई खबर नहीं है. इन दोनों देशों में घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाए हैं. सिंगापुर के अलावा भी कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस समय सिंगापुर में 14,000 केस एक्टिव हैं. इनमें सबसे ज्यादा JN1 वेरिएंट के मरीज हैं.

Recent Posts