छत्तीसगढ़:भालू के हमले से महिला की दर्दनाक मौत…
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में वन्यजीव और मानव संघर्ष का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत चिकनी, पोस्ट लांजीत क्षेत्र में भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई।
घटना सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है। फूलमती सिंह धुर्वे (32) तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी। इसी दौरान एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। उसने वहीं दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीण वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग और प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। वहीं, फूलमती के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग किए है। फूलमती की असमय मौत से उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पति कैलाश सिंह धुर्वे और अन्य परिजन सदमे में हैं। फूलमती परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थीं। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत चिकनी और आसपास के इलाकों में ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वन विभाग की तमाम दावों और मुस्तैदी के बावजूद जंगल क्षेत्रों में वन्यजीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं और फूलमती के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
