हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 13 मई को सारंगढ़ और बरमकेला में होगा शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 मई 2025/राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसएनपी) लगाने हेतु परिवहन विभाग ने सारंगढ़ और बरमकेला में शिविर का आयोजन किया है। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 13 मई को सारंगढ़ और बरमकेला के जनपद कार्यालय में तथा नगरपालिका परिषद सारंगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर के अतिरिक्त, सारंगढ़ के प्रतापगंज में आदर्श पेट्रोल पंप के सामने गुरुनानक परिवहन सुविधा केंद्र और नंदा चौक के पास कल्याणी परिवहन सुविधा केंद्र में तथा बरमकेला में छत्तीसगढ़ ऑटो पार्ट्स के बाजू शारदा परिवहन सुविधा केंद्र में इच्छुक नागरिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की अनुबंधित कंपनियां मेसर्स रोजमार्टा एवं रियल मेजॉन है। आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर अनुबंधित कम्पनी रियल मेजोन के सम्पर्क नम्बर +911206457502, +911206457503 एवं रोजमाटा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर 9818188721 या ई-मेल आई डी customer.support@hsrpcg.com में सम्पर्क किया जा सकता है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

