T20 से रिटायरमेंट वापस लेंगे विराट कोहली! खुद किया बड़ा ऐलान, वनडे से रिटायरमेंट को लेकर भी किया बड़ा खुलासा…

विराट कोहली दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत ही नहीं दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में हुए चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में विराट ने 54 की औसत से 5 मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी शामिल है। वहीं, कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन अब विराट ने कयासों को विराम दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने T20 मैचों में वापसी के भी संकेत दिए हैं।
विराट कोहली ने ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ में अपने संन्यास को लेकर कहा कि ‘‘घबराइए नहीं। मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं। अभी तक सब कुछ ठीक है। मुझे अब भी खेलना पसंद है। ’’ कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है। और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा। जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं। ’’
कोहली ने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है। इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई। ’’
कोहली ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है। लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो। लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘शायद एक और महीना। शायद छह और महीने। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है। अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। ’’ लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं। अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं। आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं। मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं। ’’ इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है। मुझे भरोसा है कि ये सभी युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे। लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं। ’’
वहीं, इस दौरान इस बीच, 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी ने क्रिकेट जगत में उत्साह जगा दिया है और कोहली को लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए लॉस एंजिल्स में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि क्रिकेट 108 साल बाद ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत पहले से ही क्रिकेट की दुनिया में छा चुका है, ऐसे में दाएं हाथ के इस तेजतर्रार खिलाड़ी को लगता है कि ओलंपिक पदक जीतना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और इससे टीम की विरासत और मजबूत होगी। कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “क्रिकेट का ओलंपिक (2028) का हिस्सा होना हमारे लिए एक शानदार मौका है। पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बहुत बड़ी बात होगी।”
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने संकेत दिया है कि अगर भारत 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक पुरुष क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुंचता है तो वह एक मैच के लिए अपने टी20आई संन्यास से बाहर आ सकते हैं। बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली ने कहा, “अगर भारत 2028 में ओलंपिक फाइनल में पहुंचता है, तो मैं उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। ओलंपिक पदक जीतना शानदार होगा।”
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

