नए साल से रायपुर में ई-रिक्शा पर प्रतिबन्ध!.. शास्त्री चौक में एंट्री पर परमानेंट रोक.. पुलिस-प्रशासन ने जारी किया नया रोडमैप, देखें..

n64531595317354349890554768e40c66883d64ae50315fc67414cf508f61bfc016f75ddab876d74e1af083.jpg

रायपुर: शहर के प्रमुख स्थान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 दिसंबर से यहां सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा।

इस फैसले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें उन्हें यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इससे एक दिन पहले कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आर.टी.ओ. रायपुर आशीष देवांगन, और डीएसपी ट्रैफिक श्री गुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों का एक दल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रमुख सड़कों पर पैदल निरीक्षण हेतु निकला। इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि यहां से सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा ने रायपुर में संचालित सवारी आटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों से बैठक की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया। इस निर्णय को चालक संघ के पदाधिकारियों ने सहमति दी, और शास्त्री चौक पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

सवारी के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था:

टाटीबंध से शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो: ये वाहन शहीद स्मारक भवन तक जा सकते हैं और वहां से बाम्बे मार्केट कटिंग से यू-टर्न लेकर वापस टाटीबंध की ओर लौट सकते हैं।
रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन कचहरी चौक तक जा सकते हैं और वहां से खालसा स्कूल टर्निंग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर लौट सकते हैं। यदि यात्रियों को तेलीबांधा या कालीबाड़ी की दिशा में जाना हो, तो वे ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग से जा सकते हैं।
तेलीबांधा से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन नगर घड़ी चौक तक जा सकते हैं और वहां से बंजारी चौक, राजभवन चौक, और अम्बेडकर चौक मार्ग से होकर वापस जा सकते हैं। जय स्तंभ चौक की ओर जाने वाले आटो बंजारी चौक-डीकेएस हॉस्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकते हैं।
पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो/ई-रिक्शा: ये वाहन बंजारी चौक में सवारी उतार सकते हैं और यू-टर्न लेकर वापस जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौक, अम्बेडकर चौक, ऑक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक और मरही माता चौक होते हुए यात्रा कर सकते हैं।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर, शहर ऑटो संघ के कमल पांडेय, ई-रिक्शा संघ के सुरेश तिवारी, स्कूल ऑटो संघ के जगदीश तिवारी, रेलवे स्टेशन ऑटो संघ के नारायण दास सोनी, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

रायपुर के शास्त्री चौक में ई रिक्शा प्रतिबंधित क्यों किया गया है?

शास्त्री चौक में बढ़ते यातायात दबाव और सुरक्षा कारणों से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का आवागमन 29 दिसम्बर से पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
क्या यह प्रतिबंध केवल ई रिक्शा पर लागू है?

हाँ, फिलहाल यह नए नियम ई रिक्शा पर ही लागू होंगे।
रायपुर के शास्त्री चौक में ई रिक्शा प्रतिबंधित होने के बाद यात्री किस रास्ते से जा सकते हैं?

यात्री शास्त्री चौक से होकर नहीं जा सकते, लेकिन विभिन्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि टाटीबंध से शहीद स्मारक भवन, रेलवे स्टेशन से कचहरी चौक, और तेलीबांधा से नगर घड़ी चौक तक।
क्या शास्त्री चौक से होकर आने-जाने वाले ई रिक्शा को अन्य मार्गों का पालन करना होगा?

हां,ई रिक्शा को शास्त्री चौक से होकर जाने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का पालन करना होगा, जैसे कि बंजारी चौक, अम्बेडकर चौक, और खालसा स्कूल चौक से होकर आवागमन करना।
यह प्रतिबंध कब से लागू होगा और कितने दिनों तक चलेगा?

यह प्रतिबंध 29 दिसम्बर से लागू हो गया है और फिलहाल इसे स्थायी रूप से लागू किया गया है।

Recent Posts