नई दिल्ली

पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. लाभार्थी आज ही करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त…

हमारे देश के छोटे किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरूरी वित्तीय मदद दी जाती है। बीते महीने ही इस योजना के लाभार्थी किसानों को 18वीं किस्त सरकार द्वारा दी गई थी।वहीं अब किसान अगली किस्त यानि 19वीं किस्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आपको हम बता दें कि किसानों को 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको अगली किस्त से हाथ ना धोना पड़े तो आपको तुरंत सभी जरूरी कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए, और केवाईसी अपडेट कर लेना चाहिए।

पीएम किसान के लाभार्थियों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य

पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे पूरा नहीं करने पर अगली किस्त का पैसा खाते में आने से अटक सकता है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आप ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए वेब पोर्टल शुरू किया है। फॉर्मर रजिस्ट्री का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

पीएम किसान के लाभार्थी खुद से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी जन सुविधा केंद्र के जरिए भी निर्धारित शुल्क देकर यह प्रोसेस पूरी कराई जा सकती है। https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल एप Farmer Registry UP के जरिए रजिस्ट्रेश की प्रोसे को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक दूसरे चरण में गांवों में कैंप लगाया जाएगा। जहां किसानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा।

इन दस्तावेजों का होना जरूरी
– मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड)
– आधार कार्ड
– खतौनी

पीएम किसान योजना 19वी क़िस्त की जानकारी

केंद्र सरकार ने 5 अक्टूबर को 18वीं किस्त को रिलीज किया था। इसका लाभ करोड़ों किसानों को सीधे बैंक खाते में पहुंचा दिया गया था। ऐसे में अब जिन किसानों ने 18 किस्तों का लाभ ले लिया है तो इन्हें अब अगली किस्त की प्रतीक्षा है।

यहां हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको भी 19वीं किस्त की प्रतीक्षा है तो अभी इसमें थोड़ा समय है। जैसा कि आपको मालूम ही है कि हर 4 महीने के अंतराल में हर किस्त को सरकार द्वारा रिलीज किया जाता है। ‌

तो इस बात की संभावना है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जनवरी के अंत में रिलीज कर सकती है। जैसे ही किस्त की राशि जारी की जाएगी किसानों को बैंक खाते में 2000 रूपए की किस्त प्राप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *