छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फैली शीतलहर, बदली गई स्कूलों की टाइमिंग, कलेक्टर ने जारी किए आदेश…

n6410581261732756672301040fa34d7f742133f4bd4904bdf2a5cffe50fc43bf1cbd6f385b0072be27ee14.jpg

बलरामपुर जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12ः45 से 4ः15 बजे तक। इसी क्रम में द्वितीय पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक व शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगी।

इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय और अर्ध शासकीय के अलावा प्राइवेट स्कूलों में लागू किया जाएगा।

मनेंद्रगढ़ जिले में भी स्कूलों का समय बदला

बता दें कि इसके पहले बीते दिन मनेंद्रगढ़ जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था। एक और दो पाली में चलने वाली स्कूलों के लिए समय निर्धारित किया गया था। जिसमें बताया गया था कि दो पाली की सुबह 9 बजे से स्कूल लगेंगी और एक पाली वाली स्कूल सुबह साढ़े 10 बजे से लगेंगी । कलेक्टर राहुल वेंकट ने आदेश जारी किया था ।

Recent Posts