हरियाणा ने जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की, देखें कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल…

n6391105091731546377094156893eccbb5fa1cdd1f49bbb5a092b6128457a33997dc8a2967923d8fa780f9.jpg

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर हो गई है। इस सीजन अभी तक 52 मुकाबले खेले जा चुके है। आज के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 5 अंकों से हराया।

गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को 19 अंकों से हराकर बड़ी जीत हासिल की।

हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया

हरियाणा और पटना के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमें हरियाणा की टीम ने बाजी मार ली। हरियाणा ने पटना को 5 पॉइंट्स से हराया। हरियाणा के लिए विनय ने 6, मोहम्मदरेजा शादलु ने 6, शिवम पातरे ने 5 और राहुल सेथपाल ने 5 अंक बटोरे। वहीं पटना के लिए देवांक ने 7, अयान ने 7 पॉइंट्स हासिल किए लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ हरियाणा टॉप पर बनी हुई है।

गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को हराया

गुजरात जायंट्स ने बंगाल वारियर्स को 19 अंकों से हराया। गुजरात ने फुल टाइम में 47 पॉइंट्स बनाए। वहीं बंगाल की टीम 28 पॉइंट्स ही बना सकी। गुजरात के लिए गुमान सिंह ने सुपर-10 के साथ 17 अंक बटोरे। उसके अलावा प्रतीक दहिया ने 6, हिमांशु ने 6, जितेंद्र यादव ने 6 अंक बटोरे। वहीं बंगाल के लिए नीतिन कुमार ने सुपर-10 के साथ 11 अंक प्राप्त किए। जबकि सुशील ने 5 और महिंदर ने 3 अंक हासिल किए।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 का पॉइंट्स टेबल

Recent Posts