2 नए ओपनर्स का एक साथ डेब्यू, अभिषेक तिलक की छुट्टी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!
भारत साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है जिसके दो मुकाबले हो चुके हैं। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता तो वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता। दोनों टीमें बचे हुए मुकाबले को जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी।
इसके बाद टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम में दो नए सलामी बल्लेबाजों का डेब्यू हो सकता है।
इन 2 नए ओपनर्स को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सेलेक्टर्स अभी से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखे हुए है। इस सीरीज में दो नए ओपनर खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvansh) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अपने इंटनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अभिषेक-तिलक की छुट्टी
भारतीय टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। अभी तक सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को उनकी काबिलियत के आधार पर टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस मौके का कुछ खास फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अगर दोनों खिलाड़ी बचे हुए दो मुकाबलों में अपना कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा।
दोनों खिलाड़ियों का सीरीज में कोई योगदान नहीं रहा है। अगर अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो वह सीरीज के पहले दो मुकाबलों में महज 07 और 04 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं अगर तिलक वर्मा की बात की जाए तो वह भी सीरीज में अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। तिलक भी सीरीज के पहले दो मैचों में 20 और 33 रन ही बना सके।
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024