सारंगढ़ के रायपुर रोड़ मे चला वृहद सफाई अभियान, दुकानदारों को यूजर्स जांच हेतु मिला निर्देश…
सारंगढ़ । आज नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अनिकेत साहू की उपस्थिति व अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि , समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल, पत्रकार ओमकार केसरवानी, कुलदीप आहुजा, सुरज केशरबानी , रवि यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय , पटवारी हेम प्रकाश तिवारी, टाइमकिपर गोपाल यादव , पीआईयू आकाश पाण्डेय , सुपरवाइजर आलोक मिश्रा, नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में भारत माता चौक , बस स्टैण्ड परिसर, रानी लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स में वृहद सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान सफाई विभाग के रेंगुलर एवं पार्ट टाइम काम करने वाले सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । मुख्य नपालिका अधिकारी राजेश पांडे ने सभी होटल वालों को , दुकानदारों को , दुकान का एवं घरों का कचरा बाहर ना फेंकने का निवेदन कियें, साथ ही साथ गीला कचरा और सूखा कचरा अलग देने की बात भी कहीं ।उन्होंने समस्त दुकानदारों से निवेदन करते हुए निर्देशित कियें कि – अब सभी को यूजर चार्ज देने होंगे ।