सारंगढ़
सारंगढ़ की बेटी आर्या परिहार ने ताइक्वांडो प्रतियोगित में जीता येलो बेल्ट…
सारंगढ़। बिलासपुर नया बस स्टेशन के अभिलाषा परिसर के कम्यूनिटी हाल में दिनांक 4 अगस्त 24 को आयोजित ताइक्वांडो युथ फेडरेशन द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें करीब 100 बच्चों ने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियें । इस प्रतियोगिता में आर्या परिहार ने येलो बेल्ट के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट का पुरस्कार जितने में सफल हुई । इसके साथ ही येलो बेल्ट का मेडल के साथ सर्टिफिकेट भी पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया । आर्या परिहार वरिष्ठ पत्रकार संतोष परिहार की भतीजी है ।