छत्तीसगढ़:ठगी के शिकार हुए 40 बेरोजगार, स्टील प्लांट में नौकरी की ‘गारंटी’ का ऐसे खुला राज…
एनएमडीसी स्टील प्लांट में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि रायपुर की फर्जी कंपनी के जरिये करीब 40 युवकों को चूना लगाया गया.
प्रत्येक युवक से फॉर्म भरवाने के नाम पर 4500 रुपये की वसूली की गयी. फर्जी कंपनी ने रायपुर बुलाकर बकायदा 15 दिनों की युवकों को ट्रेनिंग भी दी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी की गारंटी दी गयी.
महीनों बीतने के बाद भी युवकों को नौकरी नहीं मिली. पीड़ितों को ठगी का एहसास होने के बाद जगदलपुर पहुंचकर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मदद की गुहार लगाई. एसपी ने लिखित शिकायत मिलने के बाद नगरनार थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. बताया जाता है कि लगभग 40 युवकों को कंपनी के कर्मचारी ने 1 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगाया है. पीड़ित युवकों ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट बनने के बाद नौकरी की उम्मीद जगी थी.
गार्ड की नौकरी के नाम पर 40 युवकों को लगाया चूना
WSS नामक कंपनी के एक कर्मचारी ने स्टील प्लांट में नौकरी का आश्वासन देकर भरोसा जीता. भरोसा जीतने के बाद प्रत्येक युवक से 4500 रुपये लिये गये. सभी को रायपुर बुलाकर 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी गयी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फर्जी कंपनी टालमटोल का रवैया अपनाती रही. करीब दो महीने बाद युवकों को ठगी का एहसास होने पर एसपी से गुहार लगाई. एसपी ने जांच के बाद ठगी करने वाले कर्मचारी और कंपनी पर कार्रवाई का आश्वसान दिया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
