रायगढ़: मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया…जानिए नृशंस हत्या के पीछे आखिर क्या था कारण….

रायगढ़/ गोरखा में नेपाल मूल की महिला मीरा गुरुंग की नृशंस हत्या की पेचीदी गुत्थी सुलझ गई है। कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतिका का ही बहन दामाद निकला और पारिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने के बाद वह ओड़िशा भाग गया था। पुलिस ने मुल्जिम को धरदबोचने में अहम कामयाबी हासिल की है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश और अतिरक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले पवार तथा सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने गोरखा में पुरानी बस्ती निवासी मीरा गुरुंग पति हिम बहादुर (45 वर्ष) के घर घुसकर विगत सोमवार शाम हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। नेपाल मूल की मीरा का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसके परिवार का ही निकला। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस बहुचर्चित ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का सस्पेंस खत्म कर आरोपी को भी अपने हत्थे चढ़ाने में सफलता पाई है।

चूंकि, मृतिका का सिक्यूरिटी गार्ड पति हिम बहादुर गुरुंग घटना के कुछ रोज पहले अपनी छोटी बेटी संतोषी को लेकर अपने गृहग्राम नेपाल निकला है तो जिंदल में ठेकेदार के मातहत काम करने वाला बेटा सूरज गुरुंग ड्यूटी में गया था। वहीं, पेट्रोल पंप में काम करने वाली बड़ी बेटी डॉली गुरुंग जब चंद्रपुर मंदिर से देवी दर्शन कर देर शाम वापस घर लौटी तो अपनी मां की लाश को जमीन में खून से लथपथ पड़े देख लोगों को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली, लेकिन हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
इस बीच पुलिस ने परिवारिक पृष्ठभूमि को खंगाला तो पता चला कि मीरा की छोटी बहन शादी ओड़िशा के नवापाली में हुई थी, लेकिन बहन दामाद पुरना जयपुरिया अपने ससुराल में रहता है। पुलिस को यह भी भनक लगी कि कुछ दिनों पहले ही मीरा और सूरज का पुरना के साथ घरेलू विवाद हुआ तो उसने देख लेने की धमकी दी थी। यही कारण रही कि शक की सुई घूमने पर पुलिस जब रायगढ़ के समीप नवापाली और बोईरडीह में जाकर पुरना के रिश्तेदारों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह अपने करीबी नातेदार के घर ठहरा है।
फिर क्या, हरकत में आई पुलिस ने ओड़िशा में ही योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर जब पुरना को अपने हत्थे चढ़ाया तो उसके इकबाल-ए-जुर्म करते ही सारी कहानी सामने आ गई। बताया जाता है कि पुरना का उसकी डेढ़ सास मीरा के साथ नहीं जमता था, इसलिए वह उससे बदला लेने के लिए घात लगाए था। जब 11 अक्टूबर को घर में मीरा अकेली थी तो पुरना ने लोहे के हथियार से हमला कर उसकी हत्या की और ओड़िशा भाग गया था, मगर पुलिस के आगे उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई और वह पकड़ा गया।
हत्या के मामले में जेल की सजा पा चुका है आरोपी
सूत्रों के दावे पर यकीन करें तो पुरना जयपुरिया बेहद चालाक और शातिर ही नहीं, बल्कि पहले भी मर्डर कर चुका है। बताते हैं कि हत्या के एक मामले में पुरना गिरफ्तार हो चुका है और वह 12-13 बरस तक जेल की हवा भी खा चुका है। जेल से रिहाई के बाद भी सजायाफ्ता मुजरिम की आदत नहीं सुधरी और अब अपनी जेठ के कत्ल के इल्जाम में पुलिस इसे फिर जेल भेजेगी।
क्या कहते हैं सीएसपी
नेपाल मूल की महिला की जघन्य हत्याकांड के आरोपी तक पुलिस पहुंच गई है। मुल्जिम ने पारिवारिक रंजिशवश वारदात को अंजाम दिया था। मृतिका की बहन का पति है आरोपी। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

