छत्तीसगढ़: इस होटल के कमरा नंबर 416 में मिली युवती की लाश, कॉल रिकॉर्ड से मिली अहम जानकारी।।।
छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक पांच सितारा होटल बेबीलोन इन में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने युवती की लाश होटल के कमरा नंबर 416 से बरामद की.
मृतक युवती की पहचान वाणी गोयल के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की आशंका जताई गई. पुलिस ने मामला दर्जकर युवती की लाश का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज थी
पुलिस के अनुसार, थाना सरस्वती नगर में मृतक वाणी के पिता अशोक गोयल ने बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने वाणी का नंबर ट्रेस किया. उसका लोकेशन नागपुर बता रहा था. पुलिस की टीम नागपुर गई. वहां से लड़की नहीं मिली. लेकिन, उसका मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस जांच कर ही रही थी.
रेलवे ट्रैक में विशाल की मिली लाश
उसी दौरान, पुलिस को 7 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा स्थित रेलवे ट्रैक में 30 साल के विशाल गर्ग की लाश मिली है. पुलिस ने विशाल और वाणी के कॉल रिकॉर्ड निकाले उसमें पता चला दोनों की बातचीत होती रही है. विशाल गर्ग वाणी का बॉयफ्रेंड था.
वाणी और विशाल दोनों साथ में होटल में रुके थे
जेल रोड स्थित बेबिलोन होटल के रिकॉर्ड में वाणी और विशाल 6 जुलाई दोनों साथ में रुके थे और 7 जुलाई को दोनों की लाश मिली. गंज थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज कॉल रिकॉर्ड का परीक्षण कर रही है. घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि घटना का पर्दाफाश किया जा सके.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
