‘कल्कि’ के वो 6 कैमियो जिन्होंने सिनेमाघर का तापमान बढ़ा दिया!

27 जून की सुबह से Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone की Kalki 2898 AD लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. लोग फिल्म की क्लिप्स शेयर कर रहे हैं. फिल्म में किन एक्टर्स ने कैमियो किया, उनकी फोटोज़ पोस्ट कर रहे हैं.
‘कल्कि’ में सिर्फ एक्टर्स ने ही कैमियो नहीं किया, बल्कि कुछ और भी सरप्राइज़ है. जानने के लिए बस ये स्टोरी पढ़ते जाइए. शुरू करने से पहले याद रखिएगा कि स्पॉयलर का दरिया है, डूब के जाना है.
#1. दुलकर सलमान: प्रभास का किरदार भैरवा अनाथ होता है. वो बताता है कि उसे कैप्टन नाम के एक आदमी ने पाला. दुनियादारी सिखाई. दुलकर ने उस कैप्टन का रोल किया था. फिल्म में वो एक फ्लैशबैक सीक्वेंस में नज़र आते हैं.
#2. मृणाल ठाकुर: ‘कल्कि’ की दुनिया में हवा दूषित है. गंगा नदी सूख चुकी है. दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है – काशी और कॉम्प्लेक्स. काशी में नॉर्मल लोग रहते हैं. वहीं कॉम्प्लेक्स को जन्नत की तरह बनाया गया है. साफ हवा, पौष्टिक खाना और पीने का पानी, सब कुछ है वहां. कॉम्प्लेक्स में उस महिलाओं को ढूंढकर पकड़ा जा रहा है जो गर्भ धारण कर सकती हों. उन्हें अदिति नाम की एक लड़की मिलती है. वो गर्भवती होती है. कॉम्प्लेक्स वालों को बस ये जानना था कि वो उनके मिशन में काम आएगी या नहीं. मृणाल ने अदिति का रोल किया है.
#3. राम गोपाल वर्मा: ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ के डायरेक्टर ने चिंटू नाम का किरदार निभाया है. भैरवा बताता है कि चिंटू पूरे काशी में सबसे अच्छा खाना बनाता है. उनका फिल्म में सिर्फ एक ही सीन है, जहां वो 5,000 यूनिट में भैरवा को सिर्फ एक अंडा बेचता है.
#4. विजय देवेरकोंडा: लंबे समय से ये खबरें चल रही थीं कि विजय देवेरकोंडा ने ‘कल्कि’ के लिए शूटिंग की है. हालांकि मेकर्स ने खुद कभी इस बात को नहीं स्वीकारा. विजय की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होती है. रथ पर सवार, हाथ में गांडीव थामे वो कुंती-पुत्र अर्जुन बने हैं. उनका कैमियो ऐसा था जो सिनेमाघर में ऑडियंस से रिएक्शन निकलवा ले.
#5. एसएस राजामौली: राजामौली ने ‘बाहुबली’ बनाई और प्रभास के करियर की दशा-दिशा हमेशा के लिए बदल गई. उन फिल्मों के लिए प्रभास ने अपने पांच साल दे दिए. ‘कल्कि’ में इसी से जुड़ा एक जोक भी है. राजामौली का किरदार भैरवा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. भैरवा कहता है कि पिछली बार इसने मेरे पांच साल ले लिए थे. तब राजामौली कहते हैं कि अब हाथ लग गया तो तेरे 10 साल लूंगा. राजामौली और प्रभास वाला सीन कॉमिक रीलीफ की दिशा में सही काम करता है.
#6. ब्रह्मानंदम: साउथ इंडियन सिनेमा के धाकड़ कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदन ने ‘कल्कि’ में भैरवा के मकान-मालिक का रोल किया है. भैरवा ने लंबे समय से उसे किराया नहीं दिया है. मकान-मालिक परेशान है पर फिर भी उसका कुछ नहीं कर पाता. दोनों में नोक-झोंक चलती रहती है.
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025