सावधान: सारंगढ़ जिले में सोना चांदी के जेवर चमकाने वाले गिराह क्षेत्र में सक्रिय… बरमकेला अंचल से लगभग 30 हजार रूपये के जेवर हुआ पार…
सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला थानाक्षेत्र अर्न्तगत आने वाला ग्राम गोबरसिंघा में सोना चांदी के जेवर चमकाने के नाम पर सोने के 1 तोला माला को ठगो ने पार कर दिया। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि 34, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोंगरा पटेल पति उनीतराम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी गोबरसिंघा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ में निवास करती है। उन्होने बताया कि आज दिनांक 21/05/2024 को सुबह करीब 10:00 बजे उसके घर एक मोटर सायकल में 02 व्यक्ति आकर बोले की वे लोग पंतजली का प्रचार कर रहे है। पतंजली के पाउडर से तांबा के मुर्ति, सोना चांदी के जेवर को साफ कर चमकाते है। आपके सोना व पुजा के समान को धोकर साफ कर देगे कहने पर मोंगरा पटेल ने अपने पुरानी स्तेमाली सोना के माला 01 तोला चम्पाकली जिसमें 01 पदक व दोनों तरफ कुल 16 फर जो धागा से गुथा हुआ व उसके देवरानी सुकमती पटेल का एक तांबा का लोटा को साफ करने के लिये दिये जो लोटा को साफ कर हम लोगो को वापस दिये ओर सोने के माला को धोकर एक पत्नी मे भरकर दिये ओर बोले कि इस पत्नी को आधा घण्टा बाद खोलना बोले ओर चले गये तो उसे शंका होने से वह तुरंत उस पन्नी को खोलकर देखी तो उसमें मेरी 01 तोला की चम्पाकली माला नहीं थी चावल था। जिससे वह तुरंत घर से बाहर निकल कर देखी तो उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति नहीं थे। मोंगरा ने बताया कि सोने के माला कीमती 30000 रू0 को ठगी कर ले गये है। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि 34, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
