सारंगढ़: निर्दोष ट्रक चालक का फ्लाईएश मे दबने से मौत…
सारंगढ़। सारंगढ़ रायगढ नेशनल हाईवे मे आज फिर भारी वाहनों के रेलमपेल ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले लिया। बीती रात को बंजारी गांव के पास फ्लाईएश से भरे टक को खडा करके टक चालक टक के ऊपर सो गया किन्तु सुबह दूसरे ट्रक ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया जिससे ट्रक बगल के खेत मे पलट गई ओर गहरी नींद में सो रहे ट्रक का चालक के ऊपर फ्लाईएश के दबने से मौत हो गई। इस मामले मे सिटी कोतवाली ने टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वेणुधर चौहान पिता नेहरू लाल चौहान उप्र 44 वर्ष साकिन बिरकोल थाना सरायपाली जिला महासमुन्द छ.ग. का रहने वाला है सोनू रोड लाईन में टक चलाता है उन्होने बताया कि दिनांक 28.04.2024 रात्री करीबन 12 बजे एनटीपीसी लारा से राखड भरकर तामासिवनी के लिये निकला था कि करीबन सुबह 07 बजे बंजारी पहुचा तो देखा कि अपने कंपनी का टक क्रमांक प्रत्न 06 जीजेड 9688 रोड किनारे खेत में पलटा था और टाली से राख बाहर आ गया था ओर पीछे साईड का डाला डेमेज था ओर बगल में टक क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 खडा था जिसके सामने का केबीन साईड पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हे वह अपने कंपनी के ड्राईवर को ढुंढा तो नही मिला तो में अपने मालिक को फोन कर बताया कि अपने कपनी का टक क्रमांक सीजी 06 जीजेड 9688 बंजारी मेन रोड में वाहन क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक द्वारा पीछे से तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है जिसे अपनी कंपनी का टक क्रमांक
सीजी 06 जीजेड 9688 बंजारी मेन रोड किनारे खेत में पलट गया है ओर ड्राईवर नहीं दिख रहा है। जेसीबी से राखड को हटाये तो देखा कि अपने कम्पनी का ड्राईवर टोपुदास सतनामी टक में भरा राखड के नीचे मृत हालत में दबा मिला टक वाहन क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से राखड में दबने से मृत्यु हुआ है । सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने टक क्रमांक सीजी 04 पीके 8373 के चालक के खिलाफ भादवि 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
