रायगढ़

जिले मे लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त….

रायगढ़, रायगढ़ जिले में माह अप्रैल से जून 2024 के दौरान भीषण गर्मी लू-तापघात से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा जनसमुदाय को लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र हेतु नगर पालिक निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ मोबा.नं.7587202092 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह किरोड़ीमल नगर पंचायत में श्री रामायण पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबा.नं.83198-46173, पुसौर नगर पंचायत में श्री क्षितीज कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर मोबा.नं.9926633609, खरसिया नगर पालिका परिषद में श्री विक्रम भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया मोबा.नं.94792-74016, घरघोड़ा नगर पंचायत में श्री निलेश केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, घरघोड़ा मोबा.नं.79870-79663, लैलूंगा नगर पंचायत में श्रीमती ममता चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लैलूंगा मोबा.नं.7999482917 तथा धरमजयगढ़ नगर पंचायत में श्री प्रभाकर शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ मोबा.नं.99265-60347 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी में रायगढ़ के लिए श्री लोमेश कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ मोबा.नं.91094-73606 एवं श्री राजेश कुमार साहू जनपद सीईओ रायगढ़ मोबा.नं.89669-90098, पुसौर में श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर मोबा.नं.73893-60406 एवं श्री अभिषेक बनर्जी सीईओ जनपद पुसौर मोबा.नं.7724005773, खरसिया के लिए श्री शिव कुमार डनसेना तहसीलदार खरसिया मोबा.नं.79877-12715 एवं श्री हिमांशू साहू सीईओ जनपद खरसिया मोबा.नं.88780-49404, घरघोड़ा के लिए श्री मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार घरघोड़ा मोबा.नं.88398-36408 तथा श्री सुरेश्वर नाथ तिवारी सीईओ जनपद घरघोड़ा मोबा.नं.97708-97010, तमनार के लिए श्रीमती रिचा सिंह तहसीलदार तमनार मोबा.नं. 80857-44738 तथा श्री विरेन्द्र सिंह राय सीईओ जनपद तमनार मोबा.नं.94255-72483, लैलूंगा एवं मुकडेगा के लिए श्री शिवम पाण्डेय, तहसीलदार लैलूंगा अतिरिक्त प्रभार तहसील मुकडेगा मोबा.नं.87706-97391 तथा श्री प्रेमसिंह मरकाम सीईओ जनपद लैलूंगा मोबा.नं.8120404016, धरमजयगढ़ के लिए श्री भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ मोबा.नं.62673-23260, कापू एवं छाल के लिए श्री एन.के.सिन्हा तहसीलदार छाल तथा अतिरिक्त प्रभार कापू मोबा.नं.79873-00466 तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल के लिए श्री शिव कुमार टण्डन, सीईओ जनपद धरमजयगढ़ मोबा.नं. 78794-58643 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *