सारंगढ़

बारातियों से मारपीट करने वालों को थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने सिखाया सबक… नगर ने पहली बार बदमाशों का निकाला जुलूस, जनता मे पुलिस का बढ़ा विश्वास…

सारंगढ़ । बिलाईगढ़ नगर में पहली बार आरोपियों का जुलूस निकाला गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आदर्श आचार संहिता में शांति व्यवस्था बनाए रखना जिले में घटित अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ,जिसके पालन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा बलवा करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर में जुलूस निकाला गया और जेल भेजा गया । थाना प्रभारी ने बताया कि – 27 अप्रैल को प्रार्थी गजेंद्र देवांगन पिता राम नारायण देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी सिवनी चांपा जिला जांजगीर-चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 26 अप्रैल को प्रार्थी अपने साथी के साथ बिलाईगढ़ शादी बाराती मे आए थे रात में खाना खाकर 12:30 बजे स्कॉर्पियो से दोस्तों के साथ वापस जा रहे थे । आपस में एक दूसरे से बात कर हंसते जा रहे थे, तभी बिलाईगढ़ संगम चौक के पास विजय कुमार राकेश, दीपेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, दिनेश लहरे एवं 8-10 अन्य लोगों ने गाड़ी को रोककर मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए पत्थर , डंडा , बेल्ट से हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला कर दिए ।

विदित हो कि प्रार्थी व उसके साथी के सिर पर गंभीर चोट आई । जिसके रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506 और 307 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी विजय कुमार राकेश पिता कीर्तन लाल उम्र 27, दीपेश जायसवाल पिता मथुरा जायसवाल उम्र 26 वर्ष, मुकेश जायसवाल पिता जायसवाल उम्र 30 वर्ष, दिनेश लहरे पिता प्रमोद लहरे उम्र 18 वर्ष, गोविंद राकेश पिता तेरस राम राकेश उम्र 26 वर्ष, अजय देवगन पिता श्याम शंकर उम्र 19 वर्ष, भागवत कुमार साहू पिता रविशंकर साहू उम्र 26 वर्ष, मधुसूदन दुबे वीजा शिवमंगल उम्र 19 वर्ष बिलाईगढ़ थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, ASI रजक, Asi मनहर, Asi राजपूत के साथ सभी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *