सारंगढ़

विशाल व भव्य चैतराई मेला का भाजपा जिलाध्यक्ष जालान व जांगड़े ने किया शुभारंभ… राजपरिवार 50 वर्षो से मां हिंगलाज की कर रहे पूजा और सेवा…

सारंगढ़ । नपं भटगांव में विशाल व भव्य चैतराई मेला का आयोजन किया जा रहा है , जिसके मुख्य अतिथि के रूप मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान एवं छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े रहें। वही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवती चन्द्रा,फूलचंद जायसवाल, श्याम लाल साहू, लक्ष्मी साहू, सावित्री अजगल्ले, नवीन वैष्णव, धीरज सिंह दीक्षित, रामदुलार साहू, भाजपा मिडिया प्रभारी योगेश केशरवानी,अशोक साहू, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु, पार्षद राजेश सिदार, दुष्यंत नवरंग, ईश्वर केंवट, सुकबाई नवरंग, देवेन्द्र खुंटे, तुलसी आदित्य, भागवत साहू, हरिशंकर जायसवाल के साथ महिला मोर्चा से कला कर्ष, रेश्मा सोनवानी रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा नगर भटगांव से चार किलोमीटर की दूरी पर मां हिंगलाज मदिर है जहां लोगो को बड़ी आस्था है और लोग दूर दूर से यहां दर्शन करने आते है साथ ही एक दिवसीय चैतराई मेला लगता है जिसकी पूजाअर्चना राजमहल परिवार द्वारा किया जाता है और एक दिवसीय चैतराई मेला के बाद भटगांव मे नगरवासियों के सहयोग से 15 दिवसीय मेला लगता है ।जहां लोग मेला का लुप्त उठाते है । छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े ने कहा एक दिवसीय चैतराई मेला के दूसरे दिन भटगांव मे भी मेला लगता है राजपरिवार 50 वर्षो से मां हिंगलाज की पूजा करते आ रहे है। साथ ही मां हिंगलाज आप सभी की मनोकामना पूरी करे और आप सभी इस 15 दिवसीय मेले का आंनद ले। वही आपको बता दे कि मेले मे पानी, बिजली व मेला स्थल को समतलीकरण का कार्य करा कर मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेला मे हर प्रकार के दुकान लगा हुआ है, तरह तरह के झूला मीना बाजार सहित और भी अनेक दुकान प्रकार के व्यंजनों की दुकाने लगी हुई है। इस गर्मी के दिनो मे लोग देर रात्रि तक जगते रहते है। मेले मे सबसे ज्यादा बच्चो द्वारा मेला का मजा उठा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *