जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या में आरोपी का बेटा भी शामिल….

n60339212017140947686281d94498d8aa05cc9f857610dd12365943f6f195aca36402e5d76c6e9e51d367e.jpg

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रेहटी थाने के रेव गांव की है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद बड़े भाई गोविन्द वामने ने अपने बेटे नीलेश के साथ मिलकर छोटे भाई सुनील पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।