बिर्रा

माखन के बहाने मन चुराते हैं मनमोहन -पं.बालकृष्ण पाण्डेय

जितेंद्र तिवारी

बिर्रा:- जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिर्रा के निकटतम ग्राम देवरहा में युवा संगवारी भागवत सत्संग ग्रुप द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन ग्राम उमरेली से पधारे पंडित श्री बालकृष्ण महाराज जी ने बड़े सुंदर ढंग से उपस्थित श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला की बहुत ही सुंदर ढंग से व्याख्यान किया पुतना संघार से लेकर के गोवर्धन पूजा तक पांचवी दिन की कथा को श्रवण कराया जिसमें सर्वप्रथम पूतना के विषय में विस्तार से चर्चा किया और कहा कि पूतना अज्ञानता का प्रतीक है यह पूतना अज्ञानता का प्रतीक है और यह मनुष्य के 14 स्थानों पर विराजती है जब जीव अपने सारिक इंद्रियों को अपने में काबू नहीं रख सकता तो कहीं ना कहीं उसके शरीर पर यह पूतना अज्ञानता के रुप मे प्राप्त हो जाती है और माखन चोरी का बड़े सुंदर ढंग से महाराजा जी ने विस्तार किया जिसमें कहा कि गोपियां केवल भगवान को याद कर करके दही का मंथन करती थी और माखन तैयार करती थी और गोपियों की यही माखन को भगवान चोरी कर कर के खाते थे जब हमारा मन ईश्वर के निधि को प्राप्त करता है और इस शरीर भले हमारा गृहस्थ आश्रम पर ही क्यों ना रहे और हमारा मन बिल्कुल सात्विक तौर से कृष्ण के चरणों पर लग जाए तो हमारे भी मन में कृष्ण हमेशा के लिए बस जाएंगे बिल्कुल गोपियों की भांति भागवत कथा में यह गोपियां प्रेम और भक्ति मार्ग के एक सच्चे मार्गदर्शक है गोपियों ने वेद नहीं पढ़े गोपियों के पास ना कुछ ज्ञान था कृष्ण को अंतर्मन से चाहती थी परमात्मा को अंतर्मन से प्रेम करना अपने आप में चलता फिरता यज्ञ के भाती है जिस जीव के अंदर में ईश्वरी सत्ता का वास होता है वह मनुष्य साधारण नहीं होता क्योंकि ईश्वर से प्रेम करना और उस प्रेम को समझना प्रेम को प्राप्त कर बहुत बड़ा विषय होता है की प्रेम सात्विक हो तो समझो आपने ईश्वर के स्वरुप को प्राप्त कर लिया अगर प्रेम सांसारिक हो तो आप माया को प्राप्त करोगे 5 वे दिन की कथा में वृंदावन आगमन भगवान का गोवर्धन जी की पूजा तरीके से 56 भोग दर्शन का आयोजन आयोजक परिवार द्वारा बहुत सुंदर ढंग से किया गया जो पांचवें दिन की कथा में आकर्षण का केंद्र रहा अब दूरदराज से काफी लोग इस कथा को श्रवण करने के लिए ग्राम देवरहा पहुंच रहे हैं। जिसमें विशेष रूप से राजमहल बिर्रा के युवा राजकुमार रितेश रमण सिंह,छोटू बाबा,मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप, जनपद पंचायत बिर्रा प्रतिनिधि एकादशिया साहू,विजय देवांगन, जितेन्द्र तिवारी,शुभम थवाईत सहित भारी संख्या महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।कल होगा रूख्मणी मंगल विवाहोत्सव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *