एसएमसी क्षमता विकास कार्यशाला का द्वितीय चरण विकासखंड बम्हनीडीह में संपन्न
बिर्रा –जिले से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स डॉ उमेश कुमार दुबे धरम दास मानिकपुरी जितेंद्र रत्नाकर छविलाल कौशिक विकेश केसरवानी श्री एचके बेहार विकासखंड स्रोत समन्वयक के कुशल मार्गदर्शन व अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के अर्चना मैम जी द्वारा प्रोजेक्टर में सहयोग कर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण द्वितीय चरण दिया गया।शाला प्रबंधन समिति की भूमिका को बढ़ावा देने विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला/प्रशिक्षण में अवलोकनार्थ बीआरसी भवन बम्हनीडीह में संचालित प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा मुझे जांजगीर जिले की जिम्मेदारी प्रदान की गई है मुझे जिम्मेदारी का ताज पहनाया गया है और मुझे आप सभी के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करना होगा।
आज प्रशिक्षण अवसर पर बीआरसी के रूप में मेरे बड़े भाई हिरेन्द्र बेहार जी आप सभी को बहुत अच्छे ढंग से प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मैं कहना चाहूंगी कि शासन के द्वारा दी गई यह जवाबदारी सिर्फ मेरे लिए नहीं है मेरे पूरे जिले के शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों सभी के लिए है। हमें मिलजुल कर कार्य करना होगा।आप सभी देख रहे हैं और समाचार पढ़ भी रहे हैं कि हमारे जिले के माननीय कलेक्टर महोदय जी के अनवरत प्रयास से जिले को प्रदेश में सम्मान प्राप्त हो रहा है।हमारे जिले को पुरस्कृत किया जा रहा है। अब आप सभी के माध्यम से मेरी जवाबदारी है कि मेरे अपने जांजगीर-चांपा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में भी सम्मानित किया जाए मैं आज इस प्रशिक्षण के माध्यम से कहना चाहूंगी कि कोरोना काल के कारण विगत वर्षों में अध्ययन अध्यापन की स्थिति अत्यंत कमजोर हुई है।अब हमें सही निष्ठा लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना पड़ेगा।
मुझे बम्हनीडीह विकास खंड से बहुत कुछ मिला है और अब मैं अपने विकासखंड सहित पूरे जिले की कर्ज चुकाने आई हूं।
मुझे गर्व है कि मैं सर्वप्रथम विकासखंड बम्हनीडीह में व्याख्याता के रूप में पदस्थ हुई।इसी विकासखंड से मुझे शिक्षा के क्षेत्र में महामहिम राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होने का सौभाग्य मिला और आज मुझे जिला शिक्षा अधिकारी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।इसलिए मेरी जवाबदारी बहुत बढ़ गई है। जो मैं आप सभी के सहयोग से इसे पूरा करूंगी।अगर कहीं कोई समस्या है तो मैं उसे जरूर दूर करूंगी।
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे अपने बम्हनीडीह ब्लॉक सहित पूरे जिले के सभी विकासखंड के अधिकारी कर्मचारीगण मेरे कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ चलेंगे, नियमित रूप से समय अवधि में अपने विद्यालय में उपस्थित होंगे अपने काल खंडों के अनुसार बच्चों को अध्यापन कराएंगे और अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए जिले में शिक्षा विभाग को एक बेहतर परिणाम देकर अव्वल नंबर पर लाएंगे।मैं आप सभी को धन्यवाद करना चाहूंगी कि प्रशिक्षण अवसर पर आप सभी ने मुझे ध्यान से सुना, मेरी बातों को समझा और सभी लोगों ने मेरा अभिनंदन किया।
शाला प्रबंधन कार्यशाला प्रशिक्षण में डाइट के शिक्षाविद श्री एमआर चंद्रा श्री गोपेश साहू श्री राठौर एवं बीईओ बम्हनीडीह श्री कमल कपूर बंजारे जी की उपस्थिति में प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण में उत्साह एवं ऊर्जा मिला। बीआरसी एच के बेहार जी ने सभी अधिकारियों एवं अतिथियों का आभार जताया। उक्त जानकारी सहायक मिडिया प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे ने दी।
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
