सारंगढ़

सारंगढ़ – बिलाईगढ़: 7 हजार एमटी धान का संग्रहण केंद्रों से होगा उठाव – ध्रुव मई प्रथम सप्ताह में सम्पूर्ण धान का उठाव सुनिश्चित..

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव , जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला , डीएमओ मनोज यादव के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप प्रति दिवस 12 हजार क्विंटल धान का उठाव धान संग्रहण केंद्र ( सहकारी सेवा समिति ) से करवाया जा रहा है । 8 अप्रैल को प्रकाशित समाचार में इन अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि – अप्रैल अंत तक धान का उठाव करवा लिया जाएगा । 8 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच 1 लाख 70 हजार क्टिंतल धान का उठाव करवाया जा चुका है । इन अधिकारियों ने चर्चा में यह भी बताया कि – बार बार मौसम खराब होने पानी बरसने के कारण कैंप कव्हर लगवाने के बावजूद स्टेक में लगे धान का नीचे वाला लेयर जो भीगने के कारण बारदाना खराब होने की संभावना है जिस बार दाना को बदलकर नए बारदाना में उक्त धान को फिर से भरवाकर जिन राइस मिलर्स का डीईओ जारी किया गया है उन्हें वितरित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *