घोड़ी से उतरते ही दुल्हन के चरणों पर गिर पड़ा दूल्हा, फूल माला की जगह लात घूसों से हुआ स्वागत, हरकत देखकर लड़की ने शादी से किया इंकार…

indian-marrige-1024x683.jpg

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। गांव, गली मोहल्ले में शहनाइयों और ढोल की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर शादी की रस्मों से जुड़े कई वीडियो और खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। इन सब के बीच मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से भी शादी से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जहां दूल्हे की हरकत देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि फूल माला लेकर दरवाजे पर स्वागत के लिए खड़े दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा और उसके पिता की जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

मिली जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के लहार के रहने वाले वीरेंद्र राजावत अपने बेटे की बारात लेकर नगरा क्षेत्र के भदावली गांव में आए हुए थे। दुल्हन के घर पर शादी की तैयारियां पूरी थीं। बारातियों को गांव के बाहर एक भवन में ठहराया गया। आधी रात बैंड-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। लेकिन बारातियों का स्वागत हो पाता इससे पहले दूल्हे ने ही कांड कर दिया।

दुल्हन के परिवार ने पुलिस को बताया है कि बारात में आए दोस्ताें के साथ दूल्हे ने भी शराब पी ली थी। वहीं, जैसे ही वह दुल्हन के घर के दरवाजे पर पहुंचा घोड़ी से उतरते समय लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया। उसकी हालत ऐसी थी कि वो खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, तो लोगों ने उसे खड़ा कराया। लेकिन दूल्हा तो इतने नशे में धुत था कि आगे कदम बढ़ाते ही फिर गिर गया।

दूल्हे की ऐसी हालत देखकर अगुवानी के लिए माला लेकर दरवाजे पर खड़ी दुल्हन रोने लगी। फिर दुल्हन का माथा ठनका तो उसने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दुल्हन को समझाया, लेकिन वह शादी नहीं करने की जिद पर अड़ी रही। दुल्हन ने दूल्हे व बारात को अपने दरवाजे से ही लौटा दिया। इस बात पर दूल्हा पक्ष के लोग भी भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आखिरकार मामला थाना पहुंचा, जहां दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।