रायपुर

कब आएगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? छात्र-छात्राओं के लिए आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी…

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई है और अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर रिजल्ट कब आएगा।

तो आपको बता दें कि छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां कहा जा रहा है कि 10 मई तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

CG Board Result 2024 kab Aayega बता दें कि पिछले दिनों मंडल की चेयरमैन रेणु पिल्ले ने मूल्यांकन केंद्राध्यक्षों से चर्चा कर जानकारी मांगी थी। इसके मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि मई में ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः 2 से 21 मार्च और 1 से 23 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। पिछले साल, सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी और छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को जारी किए गए थे। वहीं वर्ष 2022 में परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 14 मई को जारी किए गए थे।

पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था। पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 3,37,569 थी, जिनमें से 3,30,681 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 2,47,721 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 1,09,903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,19,901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17,914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी. पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 3,28,121 छात्रों में से 3,23,625 छात्र उपस्थित हुए और 2,58,500 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

ऐसे चेक करें 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट

CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CGBSE 10th, 12th Result 2024 लिखा हो
आवश्यक विवरण दर्ज करें
आपका CGBSE 10th, 12th Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
CGBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *