सारंगढ़: प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर जनपद सदस्य के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं हुए भाजपा में शामिल…

सारंगढ़। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है, भाजपा काफ़ी मजबूती से अपने मुद्दों व डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को लेकर बूथ स्तर तक मतदाताओं से सम्पर्क कर रही है, चुनाव तारीख की घोषणा के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया चार बार सारंगढ़ विधानसभा का दौरा कर चुके हैं, राठिया जहाँ एक ओर मंडलों में जा कर भाजपा के प्रत्येक कार्य कर्ता से मिल चुके हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भर चुके हैं । राठिया अब सीधे मतदान केन्द्रोँ में जाकर मतदाताओं से सीधा भेंट मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।
श्री राठिया क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारीयों,पूर्व विधायकों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ, टीमरलगा, गुड़ेली, जेवरा, गोड़म, कपिस्दा, नवरंगपुर, अमझर, फर्सवानी, माधोपाली, गोड़ा, बटाउपाली, रांपागुला, सरायपाली, खर्री छोटे, सोड़ीका संहसपानी,तेन्दुढार, सुरली, भड़िसार गंजई भोना,लेंधरा छोटे, रक्सा, कोसीर, अंडोला, जशपुर आदि ग्रामों में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अनेक कार्यक्रमों जैसे लाभार्थी सम्पर्क, दीवाल लेखन, प्रत्येक बूथ पर पार्टी का झंडा आदि लगाकर सारंगढ़ विधानसभा व बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में सफल रहे हैं ।भाज पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ व शक्ति केन्द्र स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आज सारंगढ़ विधानसभा कोर कमेटी की बैठक ज़िला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान की अध्यक्षता व विधानसभा प्रभारी छत्तर सिंह नायक की उपस्थिति में भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय में आज सम्पन्न हुआ ।
कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित हुए, कोर कमेटी की बैठक में कोर कमेटी के प्रत्येक सदस्यों को दो -दो शक्ति केन्द्रोँ का प्रभार दिया गया जो शक्ति केन्द्र स्तर पर बूथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार अभियान में और गति लाएंगे और हिन्दू हित व राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान का अभियान चलाएंगे, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवादी नीति व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बिलाईगढ़ विकास खंड के जनपद सदस्य श्रीमती दिलेश्वरी साहू व विनोद जायसवाल के नेतृत्व में गाताडीह व पेंड्रावन के सैकड़ों महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्ता ग्रहण की, जिन्हें जिला अध्यक्ष सुभाष जालान व विधानसभा कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होने पर बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत किया /उल्लेखनीय है कि श्रीमती दिलेश्वररी साहू युवक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष ललित साहू की धर्मपत्नी हैं, श्रीमती दिलेश्वरी साहू के भाजपा प्रवेश की क्षेत्र में काफ़ी चर्चा है व आने वाले दो -चार दिन के अंदर कई वरिष्ठ कांग्रेसीयों के भाजपा प्रवेश की सुगबुगाहट है ।
- छत्तीसगढ़:दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की नदी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस…. - March 16, 2025
- इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच आज फाइनल मुकाबला, मैच से पहले धवल कुलकर्णी का बड़ा बयान आया सामने… - March 16, 2025
- छत्तीसगढ़:होली के दिन पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या, आरोपी ने पहले साथ में खाया खाना, फिर उतारा मौत के घाट… - March 16, 2025