रायगढ़: “हमारी बेटी को ससुराल वाले ज़हर देकर मार डाले साहेब!” मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप…

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरभौना रहवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। ससुरालियों ने गिरने और अटैक आने को मौत का कारण बता रहे हैं। जबकि उसके मायके पक्ष के लोग जहर देकर जान लेने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भारी वाद विवाद हुआ और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के उपस्थिति में पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई को पूरा किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे एकाएक जिला अस्पताल का माहौल तब गर्मा गया, जब जिंदल अस्पताल से एक 25 वर्षीय महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शव के साथ-साथ मृतिका के पति और ससुराल पक्ष भी अस्पताल आए, वहीं मृतिका प्रभा कुमारी डनसेना के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य पोस्टमार्टम कराने से पहले अस्पताल परिसर में स्थित चौकी पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतिका के ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी छिपाने की बात भी कही है।
मृतिका की मां के बताएं अनुसार प्रभा का पति नोबेल डनसेना और मां, बहन अक्सर उनसे पैसों की मांग करते थे। रविवार को सुबह फोन पर मृतिका ने अपनी मां को फोन पर झगड़ा मारपीट की जानकारी दी थी। उसके बाद 11 बजे से प्रभा और उसके ससुराल वालों ने फोन उठाना बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार को भी बुलाया गया। रविवार का दिन और शाम का समय होने के कारण एसडीएम ने पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी, जिस कारण मृतिका का पोस्टमार्टम रविवार को नहीं हो सका।
पुलिस की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम रुम में सुरक्षित रखवाया गया था। पोस्टमार्टम सोमवार को सुबह पुलिस, तहसीलदार और परिजनों की उपस्थिति में कथन बयान के उपरांत कराया गया। बहरहाल, मृतिका की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

