‘तुम्हारे बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार. सुनते ही मां के पैरों तले खिसक गई जमीन; ढाई लाख किए ट्रांसफर और फिर….

तुम्हारे बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बचाना है तो दो लाख 30 हजार रुपये भेजो। वाट्सएप काल के जरिए यह जानकारी मिलने पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उसने बेटे को बचाने के लिए किसी को बताए बगैर धनराशि बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी।
मामला दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर का है। घटना 11 मार्च को हुई थी। ठगी का शिकार होने की जानकारी होते ही महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए मामले का राजफाश कर पीड़िता के खाते में दो लाख 17 हजार रुपये वापस कराए। महिला ने बताया कि पुत्र मोह में वह ठगों के झांसे में आ गई थी। बैंक जाकर साइबर ठगों के खाते में धनराशि भेज दी।
साइबर ठगी हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है। यदि किसी के साथ साइबर अपराध हो तो हेल्पलाइन नंबर 1930, मोबाइल नंबर 9454401121 ,6307326585 ,7839863768 , 9670798706 पर सूचित करें, जिससे पुलिस मदद कर सके।
अनजान नंबरों से वाट्सएप काल या लिंक आए तो रहें सावधान
कभी बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी तो कभी अश्लील चित्र या वीडियो के जरिए साइबर ठग घटनाएं कर रहे हैं। यदि किसी अनजान नंबर से इस तरह के संदेश, लिंक या वाट्सएप काल आए तो सावधान रहें। यदि घटना का शिकार हो गए हों तो इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से बिना डरे करें।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

