सारंगढ़ युवा मोर्चा के नेतृत्व में कल दोपहर 2 से 4 बजे तक भारत माता चौक में किया जाएगा चक्का जाम
सारंगढ़ – पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ आना है तो आपको मेकअप करने की जरूरत नहीं अगर आप घर से निकलते सारंगढ़ के लिए आप पहुंचते पहुंचते धूल धक्कड़ की क्रीम लगते हुए आपके चेहरे में मेकअप का सौंदर्य झलकना शुरू हो जाएगा अब आप सोच रहे होगे कि मेकअप और धूल धक्कड़ से किया तात्पर्य तो हम आपको बता दे की सारंगढ़ की पहचान अब पान पानी पालगी से नहीं धूल धक्कड़ और गड्ढों की नगरी में तब्दील हो चुका है सारंगढ़ से रायगढ़ रोड की बात करे या सारंगढ़ से सरसीवा रोड की हर जगह गड्ढों से भरी पड़ी है जहा दस किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय किया जाता था आज घंटे लग रहे है क्षति ग्रस्त सड़के आमजन लोगो के लिए आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर सड़क की मुद्दों के साथ कई स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजयुमो सारंगढ़ करेगे चक्का जाम।
1 सारंगढ़ से हरदी, परसदा से सारंगढ़, दानसरा से सारंगढ़ तक सड़क का नव निर्माण हो।
2 अघोषित बिजली कटौती बंद हो।
3 किसानों को खेती के लिए खाद उपलब्ध हो।
इन तमाम मुद्दों को लेकर सारंगढ़ में किया जाएगा चक्का जाम
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
