धूप लगते ही स्किन काली पड़ने लगी है तो अभी से लगाएं ये फेस पैक, गोरी हो जाएगी स्किन….

n596146644171185884698974b5a6a9affadc7b55763bd8afae4cf97d5b59d7c4189c3c161e98ef53c13421.jpg

गर्मियों की शुरुआत होते ही स्किन का बुरा हाल होने लगता है। तेज धूप निकलने से स्किन का रूखापन तो खत्म हो जाता है। लेकिन स्किन में टैनिंग बढ़ने लगती है। जिसकी वजह से स्किन तुरंत काली दिखने लगती है।

काली स्किन को वापस से गोरा बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। बस जरूरत है इन्हें रोजाना अप्लाई करने की। तो चलिए जानें कौन से वो असरदार नुस्खे हैं जो टैन हो चुकी स्किन के कालेपन को खत्म करेगी।

सन टैन रिमूव खत्म करने का नेचुरल तरीका

टमाटर
स्किन केयर के लिए टमाटर बहुत ही इफेक्टिव होम रेमेडी है। इससे चेहरे की झुर्रियों को खत्म किया जा सकता है। वहीं टैनिंग भी खत्म होती है। विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ ही टमाटर में कोलेजन की मात्रा होती है। जो स्किन में कोलेजन के ग्रोथ को बढ़ाता है। साथ ही टमाटर में मिलने वाला लाइकोपिन सनबर्न, पॉल्यूशन से बचाता है। क्योंकि लाइकोपिन स्किन के लिए सन बैरियर का काम करता है।
टमाटर को चेहरे पर लगाने के लिए इसके जूस और पल्प को निकाल लें और टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें। सप्ताह में दो बार लगाने से टैनिंग के साथ ही स्किन ग्लो भी करेगी।

दही और शहद

दही और शहद लगभग हर घर में आसानी से मिल जाने वाला है। दही नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो धूप की वजह से खराब हो रहे चेहरे को बचाती है।
एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही को मिक्स कर पूरे चेहरे या टैनिंग वाली स्किन पर मोटी सी लेयर लगाएं और छोड़ दें।
करीब 20 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है। साथ ही इसके फायदे भी बहुत ज्यादा है। सन बर्न हो जाए या सन टैनिंग एलोवेरा जेल स्किन को राहत देती है। रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाकर सोना सबसे अच्छा है। रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने और अगली सुबह मुंह थोने से अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

खीरा और दूध
खीरे को घिसकर जूस निकाल लें और इस जूस को कच्चे दूध में मिक्सकर चेहरे पर अप्लाई करें। या फिर जिस भी जगह सन टैनिंग हुई है वहां लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

Recent Posts