Post Holi Skin Care : होली खेलने के बाद स्किन हो रही हैं ड्राई, तो लगाएं ये नेचुरल फेस पैक…

होली खेलने में मजा तो बहुत आता है. लेकिन कई बार उन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. साथ ही इनमें मौजूद केमिकल के कारण परेशानी हो सकती है. जैसे कि पहले तो कई रंग ऐसे होते हैं जो स्किन से आसानी से नहीं छुटतेऔर अगर छुड़ा भी लिया जाए तो स्किन को ड्राई होने लगती है.
जिसकी की वजह से खुजली भी हो सकती हैं.
ऐसे में अगर होली खेलने के बाद आपको भी स्किन में ड्राइनेस महसूस होने लगी है. तो आप घर पर मौजूद चीजों से नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं. जो आपकी स्किन की ड्राइनेसको दूर करने में मदद कर सकती है.
एलोवेरा और खीरा
एलोवेरा और खीरा ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. ये स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच खीरे के रस को मिलाकर इसके पेस्ट बनाकर. अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
चंदन फेस पैक
अगर आपके घर में चंदन फेस पैक मौजूद है तो ये भी एक बेस्ट ऑप्शन हैं. ऐसे में चेहरे पर ड्राइनेस होने पर आप चंदन फेस पैक का भी यूज कर सकते हैं. चंदन फेस पैक में नारियल पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाए रखने के बाद चेहरे पानी से साफ करें लें.
कच्चा दही और हल्दी
इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें चुटकी भर हल्दी डालकर उसे अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बना लें. अब इसे 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे साफ करें.
शहद और एलोवेरा
बाउल में एक चम्मच शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर पानी से चेहरा साफ करें. ये स्किन को सॉफ्ट बनाने और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है.
शहद और दूध
ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस पैक भी फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में कच्चे दूध में शहद को अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इसे 10 से 15 मिनट तक फेस पर लगाए रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. ये स्किन को मॉइस्चराइज करने और ड्राइनेस को कम करने में मदद कर सकता है.
ध्यान रखें कि हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है और हो सकता है कि आपको कोई नेचुरल चीज सूट न करते हो. ऐसे में अपनी स्किन के मुताबिक ही फेस मास्क का चयन करें. अगर परेशानी ज्यादा हो रही है तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

