‘मेरे साथ संबंध बनाओ, वरना पति को दिखा दूंगा अश्लील फोटो’, महिला अधिवक्ता पर साथी ने बनाया दबाव तो पहुंची थाने…

n59038872817101216074281f4a4134ddaf98b6ca95938ef307e2f0dc7d5f2c35e37dda71abe0cfaf7cfc4b.jpg

हापुड़। एक महिला अधिवक्ता ने
दूसरे अधिवक्ता पर फर्जी अश्लील फोटो बनाकर संबंध बनाने और रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव भोवापुर की महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपित स्वयं भी पेशे से अधिवक्ता है। जिसे वह काफी समय से जानती थी। 10 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद के युवक से उसका विवाह हुआ था। अधिवक्ता अश्लील फोटो लगाकर संबंध बनाने और रुपए की मांग करने लगा। संबंध नहीं बनाने पर पति को फोटो दिखाने की धमकी देता है। अकेला नहीं मिलने पर पति व भाई को जान से मारने की धमकी देता है।

आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज

कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recent Posts