किराना दुकान में घुसा ट्रक…बाल-बाल बची महिला..

Screenshot_20210927-124304_Chrome.jpg

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के लमेर में ट्रक का चालक रिवर्स करते हुए ट्रक को किराना दुकान में घुसा दिया। हादसे में दुकान में बैठी महिला बाल-बाल बच गई। वहीं, दुकान की दीवार और छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ट्रक जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।