सावधान! सारंगढ अंचल में फिर से सक्रिय हुए ट्रांसफार्मर चोर… खेतो के बीच लगे टांंसफार्मर के अंदर के वायडिंग के लगभग 48 हजार रूपये के सामान पार…
सारंगढ़। सारंगढ अंचल में चोरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। सारंगढ़ से लगे हुए गांव रेडा में खेतो के बीच लगे टांंसफार्मर के अंदर के वायडिंग के लगभग 48 हजार रूपये के सामानो को चोर ने पार कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मदन लाल नायक पिताश्री भरत लाल नायक ने बताया कि वह छ.स्टेट पा.डिस्टी.कं. लिमि.सारंगढ शहर वितरण केन्द्र में कनिष्ठ यंत्री के पद पर कार्यरत है। सारंगढ़ शहर वितरण केन्द्र अंतर्गत श्री
ओम प्रकाश खुंटे पिता सत्र. श्री मनी राम खुंटे निवासी ग्राम रेड़ा द्वारा उनके पिता श्री मनीराम खुंटे के नाम पर कृषि प्रयोजन हेतु 02 एच.पी. को सर्तिस कनेक्शन क्रमांक 1004690966 लिया गया है। उपभोक्ता द्वारा दिनांक 09.02.2024 को उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से दिनांक 08.02.2024 को रात्रि में उनके खेत में लगे टांसफार्मर के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामान चोरी की सूचना कार्यालय में प्राप्त हुई है। दिनांक 10.02.2024 को मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया है। चोरी किये गए सामान की प्राकलन लागत 48572/ रू. है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
