सारंगढ़ के गांव-गांव तक पहुंच गया सट्टा! ग्रामीण इलाके मे एक एजेंट पकड़ाया.. मुख्य खाईवालों तक कब पहुंचेगी पुलिस?
सारंगढ़। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने हरदी गांव में सझ पट्टी लिखने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। उसके खिलाफ छ.ग.जुआ प्रतिशेध की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस को मोबाईल फोन के माध्यम से सुचना मिला कि ग्राम हरदी का राकेश रोशन महेश रामरतन के किराना दुकान के सामने सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसे का दांव लगवा हारजीत का सप्ठ पट्टी लिखवा रहा है कि सुचना पर रेड कार्यवाही करने मुखबीर के बताये अनुसार जाकर रेड कार्यवाही किये ग्राम हरदी रामरतन पटेल के किराना दुकान के सामने एक व्यक्ति सफेद रंग के कागज में सट्टा पट्टी लिखते मिला सट्टा पट्टी लिखाने वाले पुलिस को देखकर भाग गये सट्टा लिख रहे व्यक्ति के नाम पता पुछने पर अपना नाम राकेश रोशन महेश पिता स्व. श्री श्याम लाल महेश उम्र 31 वर्ष साकिन हरदी थाना सारंगढ का निवासी होना बताया उससे समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के लाईनदार कागज मे सट्टा पट्टी के विभिन्न अंक लिखा हुआ एक डाटपेन नीला स्याही का तथा नगदी रकम 1120 रूपय मिला। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस राकेश रोशन के खिलाफ छ.ग.जुआ प्रतिशेध की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया हे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
