नए साल के जश्न पर रिटायर्ड जज के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला, CCTV कैमरे कैद वारदात, ये है पूरा मामला…

0301-GWL-ATTACKING-NF1.jpg

ग्वालियर में नए साल के जश्न में सिर्फ टेबल खाली नहीं करने पर रिटायर्ड जज के बेटे पर कातिलाना हमला करने और उसे गंभीर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ठेकेदार है और दूसरा प्राइवेट हॉस्पिटल का संचालक है। पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में तलाश कर रही है, जबकि रिटायर्ड जज के बेटे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस होटल से CCTV कैमरे के फुटेज भी बरामद कर रही है। जिस समय जानलेवा हमला किया गया था उस समय वहां शहर की कई परिवार खाना खा रहे थे।

दरअसल, शहर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में 31 दिसंबर की रात जश्न के दौरान डिनर कर रहे रिटायर्ड जज रतन वर्मा के बेटे यश वर्मा व प्रशांत वर्मा पर पंकज चौहान, अभिनाश सिकरवार व उनके तीन से चार साथियों ने सिर्फ टेबल खाली नहीं करने पर कातिलाना हमला किया था। हमलावरों ने बीयर की बोतल फोड़ कर यश वर्मा के मुंह, सिर व गर्दन पर कट मारे थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई प्रशांत व अन्य दोस्त भी घायल हो गए थे।

इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी पंकज चौहान व अभिनाश सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें पंकज ने ही बोतल फोड़कर यश पर बार-बार हमला किया था। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।

Recent Posts