आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर पुसौर स्कूल के सन 2005 बेंच पास आउट विद्यार्थियों ने किया गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन…
रायगढ़(पुसौर ) रायगढ़ जिले के विकासखंड पुसौर मुख्यालय में संचालित आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर पुसौर स्कूल के सन 2005 बेंच पास आउट विद्यार्थियों ने इंदिरा विहार पर्यटन स्थल में गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन कर अपने स्कूल से जुड़ी यादों को सभी से साझा किया। सन 2005 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को करीब 18 साल बाद एक साथ मिलने का मौका मिला, जिसमें सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। गेट टूगेदर पार्टी के तहत कार्यक्रम को शानदार प्रस्तुति देने के लिए पूर्व विद्यार्थियों ने गीत, कविता, भाषण, गजल, अंताक्षरी का प्रस्तुति दिए। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने खूब मनोरंजन किया। साथ ही साथ महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागी को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के तत्पश्चात पूर्व विद्यार्थियों ने स्वरुचि भोज का लुफ्त उठाया। गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन करने वाले सदस्यों में सुनील प्रधान, विजय गुप्ता, चंद्रकांत साव सहित 2005 वेंच के सभी विद्यार्थियों का योगदान रहा एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मित्रों व उनके परिवार जनों को दिया गया धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन किया गया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
