सारंगढ़: उपेक्षित बाल उद्यान हेतु भाजपा नेता और अधिवक्ता अनुरोध पटेल ने जताई नाराज़गी,किया अतिशीघ्र कार्यवाही की माँग…

सारंगढ़: सारंगढ़,नगर के एकमात्र बाल उद्यान जो कि अपना वजूद खोने के कगार पर खड़े प्रशासन के ध्यानाकर्षण की बाट जोह रहा है को लेकर युवा अधिवक्ता एवम् भाजपा विधिक प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष अनुरोध कुमार पटेल ने नाराजगी जताई है,साथ ही बाल उद्यान को लेकर उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी देश के भविष्य बालकों के शारीरिक एवम् मानसिक विकास के लिए खेलकूद की अत्यंत आवश्यकता होती है और नगर में इस हेतु एक मात्र बाल उद्यान है जिसके आधे भाग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भवन निर्माण कर दिया गया है और आधा भाग सामने अतिक्रमण की चपेट में है! इस तरह यह उद्यान अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है और देश की भावी पीढ़ी का जीवन स्तर इसके अभाव में अभावग्रस्त है इसके पश्चात भी शासन प्रशासन एवम् सबंधित विभाग तथा जिला अधिकारी गण मातहत कर्मचारियों का इस पर ध्यान न देना,समझ के परे है एवम इनकी उदासीन रवैया को प्रदर्शित करता है,,इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुरोध कुमार ने सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाते हुए, संबंधितों को यथाशीघ्र इस पर कार्यवाही करें।


- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

