सारंगढ़: धान बोनस पाकर किसानों ने पीएम श्री मोदी और सीएम श्री साय को धन्यवाद दिया…
सारंगढ़ बिलाईगढ़, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सुशासन दिवस में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किसानों को वर्चुअल माध्यम से दो वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 का धान उत्पादन प्रोत्साहन (बोनस) राशि वितरण किया। जिले के ग्राम भीखमपुरा के किसान सुनील कुमार श्रृंगी, गांव तिलाईदादर के किसान हीराधर जोल्हे, ग्राम ग्वालिनडीह के किसान रोहित कुमार भारती, ग्राम रापांगुला के फागूराम साहू, ग्राम छिंद के सहसराम भारद्वाज, ग्राम सोनाडुला के बालमुकुंद और पुरूषोत्तम पटेल, ग्राम रामपुर के चुनेश्वर चन्द्रा, ग्राम बड़े मुड़पार के किसान प्रहलाद साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बोनस वितरण के लिए धन्यवाद दिया है। कई किसानों ने कहा कि वे दो वर्ष के बोनस राशि पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पीएम मोदी और सीएम साय ने उनके बोनस राशि को वितरण कर किसानों के भलाई का काम किया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
