हत्या कर फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर – चकरभाठा पुलिस ने हत्या कर फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोचा. मामला चकरभाठा क्षेत्र में बीते 5 सितंबर को मारपीट कर युवक की हत्या कर दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक नयापारा चकरभाठा में रहने वाले अशोक दास मानिकपुरी बीते 5 सितंबर को मंदिरहा तालाब शिव मंदिर में बैठकर अपने दोस्त विनोद साहू से बात कर रहा था. उसी समय संजय ध्रुव, दीपक कुमार प्रजापति, राहुल राज वहां पहुंचे. पुरानी रंजिश के चलते अशोक दास मानिकपुरी से गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद युवकों ने डंडे से दोनों के साथ मारपीट की. जिस कारण अशोक और विनोद दोनों घायल हो गए।
वहीं आरोपियों ने अशोक को बुरी तरह से पीटा था, जब उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, तो अशोक मानिकपुरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साएं ग्रामीणों ने बीच सड़क पर मृतक का शव रखकर प्रदर्शन भी किया था. इधर चकरभाठा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर जीपीएम जिले के केंवची में दबिश देकर हत्या के तीन आरोपी संजय ध्रुव, दीपक कुमार प्रजापति, राहुल राज को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी दूसरे राज्य भागने वाले थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
