टिमरलगा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाथलदाई परिसर में किया गया साफ – सफाई…साफ – सफाई को अपनाएं , बीमारी दूर भगायें – मोहन

सारंगढ़ । क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिमरलगा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के अंतर्गत आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में टिमरलगा सरपंच मीनू महेंद्र पटेल , सारंगढ़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तुलसी बसंत , सीता चिंतामणि पटेल , टिमरलगा के लोकप्रिय जनपद सदस्य मोहन पटेल , पंच प्रखर यादव , सुन्दर मणी पटेल , गौठान समिति के अध्यक्ष दिना नाथ पटेल एवं समूह के महिलाएं शामिल रहे । इन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए नाथलदाई परिसर को झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया और लोगों से अपील किया कि – हमारे आस – पास के सभी जगहों को साफ – सुथरा और स्वच्छ रखना है । इसी क्रम में सभी ने झाड़ू लगाते हुए साफ सफाई किया एवं स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने की सभी लोगों से अपील की ।

वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तुलसी बसंत का स्वागत सुंदर मणी पटेल ने किया । जिला पंचायत सदस्य सीता चिंतामणि पटेल का स्वागत वहां के युवा नेता प्रखर यादव ने किया । वही लोकप्रिय जनपद सदस्य और युवा नेता मोहन पटेल का स्वागत रोहित पटेल ने किया । वहीं मंच को संबोधित करते हुए श्रीमती तुलसी बसंत ने कहा कि – अगर बीमारी से मुक्त रहना है तो हमारे आस – पास की साफ सफाई जरूरी है । कूड़ा – कचरा को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए , आस – पास नहीं फेंकना चाहिए ।
विदित हो जनपद सदस्य मोहन पटेल कहते हैं कि – साफ-सफाई रहेगा तभी बीमारियां दूर रहेगी और बीमारियों से हम मुक्त रहेंगे । हमारे आसपास साफ सफाई रहेगा तो मच्छर भी नहीं आएगा जिससे डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों से हम दूर रहेंगे । हम सुधरेंगे – युग सुधरेगा , हम बदलेंगे युग बदलेगा । सभी लोगों ने झाड़ू उठाया और नाथल दाई परिसर को साफ सफाई किया । इसी क्रम में वहां के जनप्रतिनिधि और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नाथलदाई परिश्रम को स्वच्छ और साफ रखने का संकल्प भी लिया । वही प्रवेश द्वार से लेकर मां नाथल दाई परिसर तक जितना भी कूड़ा – कचरा था , उसको साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिए और लोगों को जागरूक किया ।
वही इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टिमरलगा के विशिष्ट नागरिक दीनबन्धु पटेल, भारत पटेल, रतन पटेल पंच, कमला ईश्वर पटेल , गोरा पटेल,उपसरपंच रोहित पटेल , सचिव हेमलाल भारद्वाज , पंच हरिशंकर पटेल , कमला पटेल , उमेश पटेल , संतोषी पटेल , सरस्वती महंत , शारदा सिदार , रामदयाल सिदार , प्रमिला मालाकार , निराकार सिदार , मीराबाई पटेल , आशा चौहान , प्रकाश सिदार , खगेश्वर चौहान , अनुसुइया सिदार , रत्ना सिदार , गीता श्रीवास , राधा मरार , परमा नंद डेन्जारे , महिला समूह के अध्यक्ष प्रभावती , समूह सचिव इंदिरा पटेल , गौठान समिति के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल , चंचला पटेल अध्यक्ष महिला समूह और भगवती श्रीवास सचिव महिला समूह के महिलाएं ने संकल्प लिया की हमारे गाँव को स्वच्छ बनाना है और आगे बढ़ाना है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

